दरभंगा . वर्त्तमान सरकार के गत दस वषोंर् की उपलब्धियों को फिल्म के जरिये दिखाया जायेगा. साथ ही अगले दस वर्षर में अपने क्षेत्र का कैसा विकास चाहते हैं इसकी भी लिखित जानकारी ‘बढ़ चला बिहार कार्यक्रम’ में ली जायेगी. इसको लेकर डीएम कुमार रवि ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत बिहार ब्रांडिंग के प्रति आमलोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ साथ लोगों को प्रोत्साहित करने उनकी अपेक्षा और समस्या के आधार पर विजन डॉक्यूमेंट 2025 तैयार किया जायेगा. बैठक में डीएम श्री रवि ने कहा कि इस कार्यक्रम के वरीय प्रभार में डीडीसी विवेकानंद झा रहेंगे. नोडल पदाधिकारी के रुप में एसडीसी रवींद्र कुमार दिवाकर एवं समन्वयक की भूमिका में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार रहेंगे. इस दिशा में काम करने के लिए सभी प्रख्ंाडों के विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है. इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ साथ रेडियो पर भी प्रसारित किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम के दूसरे चरण में ‘गौरव गोष्ठी’ का आयोजन जिलास्तर पर होगा. जिसमें प्रबुद्ध गणमान्य और सामाजिक कार्यकर्त्ताओं की भागीदारी अहम होगी. गोष्ठी के बाद उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जायेगा. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, आरक्षी अधीक्षक, जिला के सभी वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे.
बढ़ चला बिहार कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित
दरभंगा . वर्त्तमान सरकार के गत दस वषोंर् की उपलब्धियों को फिल्म के जरिये दिखाया जायेगा. साथ ही अगले दस वर्षर में अपने क्षेत्र का कैसा विकास चाहते हैं इसकी भी लिखित जानकारी ‘बढ़ चला बिहार कार्यक्रम’ में ली जायेगी. इसको लेकर डीएम कुमार रवि ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement