फोटो-04कैप्सन- डरे-सहमे घर में बैठे परिजनप्रतिनिधि, जदियाकोरियापट्टी पूरब पंचायत के हीरापट्टी गांव में दबंगों की मर्जी के खिलाफ अपनी बेटी की शादी करने वाली विधवा गायत्री देवी के परिजन दहशत के साये में जी रहे हैं. घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं हमलावर परिजनों को फिर से अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं. घटना के वक्त विधवा का इकलौता पुत्र सतीश कुमार बाहर था. घर में केवल सास-पतोहू एवं उसकी 10 वर्षीया पुत्री नीतू मौजूद थी. दबंगों ने सास की अंगुली काटी और बहू को गोली मार कर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं हमलावरों ने घर में रखे 10 हजार रुपये और कुछ कीमती सामान भी लूट लिये. परिजनों की मानें तो अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हंै. इस वजह से पीडि़त परिवार के सदस्य अघोषित रूप से खुद को घर में ही कैद किये हुए हैं. विधवा के इकलौते पुत्र ने बताया की दबंगों द्वारा धमकी मिल रही है कि अगर मामले में समझौता नहीं किया, तो गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.हमला में शामिल आरोपी बहरहाल फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.रण विजय सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, जदिया
दहशत में हैं परिजन, अपराधी दे रहे हैं धमकी (फॉलोअप)
फोटो-04कैप्सन- डरे-सहमे घर में बैठे परिजनप्रतिनिधि, जदियाकोरियापट्टी पूरब पंचायत के हीरापट्टी गांव में दबंगों की मर्जी के खिलाफ अपनी बेटी की शादी करने वाली विधवा गायत्री देवी के परिजन दहशत के साये में जी रहे हैं. घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की सक्रियता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement