सीबीआइ ने हाइकोर्ट को दी जानकारीमामले की अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगीमामला देवघर भूमि घोटाले कारांची :हाइकोर्ट में बुधवार को देवघर जमीन घोटाले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस प्रमाथ पटनायक की खंडपीठ में मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि सीबीआइ द्वारा अभियोजन स्वीकृति मांगी गयी थी. सरकार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अभियोजन की स्वीकृति दे दी है. वहीं सीबीआइ की ओर से अधिवक्ता मो मोख्तार खान ने स्टेट्स रिपोर्ट दायर कर बताया कि आरसी 15ए/2012 तथा आरसी 16ए/2012 में आठ लोगों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मांगी थी. आरोपी रूपलाल मांझी, रामकुमार मधेशिया, सिद्धार्थ चौधरी, योगेंद्र ठाकुर, राम नारायण राय व वीरेंद्र कुमार के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मिल गयी है. विशेष अदालत में चार्जशीट दायर कर दिया गया है. ट्रायल की प्रक्रिया चल रही है. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 जनवरी की तिथि निर्धारित की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी जिला बार एसोसिएशन देवघर ने याचिका दायर की थी. कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ ने मामले की जांच की है.
BREAKING NEWS
अभियोजन स्वीकृति मिली, चार्जशीट दायर
सीबीआइ ने हाइकोर्ट को दी जानकारीमामले की अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगीमामला देवघर भूमि घोटाले कारांची :हाइकोर्ट में बुधवार को देवघर जमीन घोटाले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस प्रमाथ पटनायक की खंडपीठ में मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement