Advertisement
पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट
नयानगर (बरकाकाना) : सीआइसी सेक्शन पर डेहरी ऑनसोन से बरकाकाना आ रही डाउन पैसेंजर ट्रेन (53358) में मंगलवार की रात अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट और मारपीट की. यात्रियों से मोबाइल, हजारों रुपये छीन लिये. भुक्तभोगी रिंकू कुमार यादव ने बताया कि लातेहार के देमू स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद 10-11 की संख्या में […]
नयानगर (बरकाकाना) : सीआइसी सेक्शन पर डेहरी ऑनसोन से बरकाकाना आ रही डाउन पैसेंजर ट्रेन (53358) में मंगलवार की रात अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट और मारपीट की. यात्रियों से मोबाइल, हजारों रुपये छीन लिये. भुक्तभोगी रिंकू कुमार यादव ने बताया कि लातेहार के देमू स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद 10-11 की संख्या में लुटेरों ने इंजन से सटे बोगी में लूटपाट शुरू कर दी.
सभी लुटेरे चेहरा ढंके हुए थे. इनके पास चाकू, भुजाली, चेन व डंडा था. यात्रियों द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की. ट्रेन के रिचूघुटा स्टेशन पहुंचने पर सभी लुटेरे भाग गये. लुटेरों की उम्र 20-22 वर्ष के आसपास बतायी गयी है. ट्रेन बरकाकाना स्टेशन पर सुबह 5.50 में पहुंची. यात्रियों ने रेल थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement