29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Shravani Mela 2022: सावन में कांवर से लेकर भोजन तक इस बार मिलेगा महंगा, जानें कांवरियों के लिए तय रेट

Shravani Mela 2022: श्रावणी मेला इस बार दो साल के बाद लगने जा रहा है. कांवरियों के लिए इस बार कांवर से लेकर भोजन सामग्री तक के रेट तय कर दिये गये हैं. इस बार कांवरियों को अधिक खर्च करना पड़ेगा.

Shravani Mela 2022: श्रावणी मेला के लिए भोजन से लेकर पूजन सामग्रियों के मूल्यों का इस बार प्रशासनिक स्तर से निर्धारण कर दिया गया है. इस बार दो साल बाद मेले का आयोजन हो रहा है. पहले के मूल्यों की तुलना में इस बार अधिक वृद्धि हुई है. वहीं इस बार अधिक मूल्य पर सामान बेचते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. व्यवसाइयों को इस बार मूल्य तालिका वितरित कर दी जायेगी.

पहले 54 रुपये में मिलता था भरपेट भोजन, अब चुकाने होंगे 60 रुपये

इस बार कांवरियों को भरपेट भोजन के लिए 45 रुपये की जगह 60 रुपये देने होंगे. भोजन में चावल, दाल, रोटी, सब्जी, पापड़, चटनी व अचार दिये जायेंगे. बच्चों के लिए भोजन 40 रुपये में मिलेगा. हाफ प्लेट 25 की जगह 35 रुपये में मिलेगा. नाश्ता 30 रुपये प्रति प्लेट, चाय स्पेशल 10 रुपये व चालू चाय के लिए 06 रुपये देने होंगे. मिठाई में छेना के लिए पहले के 180 प्रति किलो की जगह इस बार 230 प्रति किलो और प्रति पीस 07 रुपये की जगह 10 रुपये, पेड़ा (800 ग्राम खोवा एवं 200 ग्राम चीनी के साथ) 225 की जगह 280 रुपये किलो, दही पूर्व की ही तरह 100 रुपये किलो मिलेगा.

इस बार लस्सी वगैरह का रेट

कांवरियों को इस बार लस्सी (200 मिलीलीटर) पूर्व के 15 रुपये की जगह 20 रुपये, स्पेशल केसरिया लस्सी 30 रुपये, सत्तू 120 प्रति किलो व सत्तू का शरबत (50 ग्राम) 15 रुपये, 100 ग्राम 20 रुपये निर्धारित किये गये. सभी प्रकार का बोतल बंद पानी प्रिंट रेट पर बेचना होगा. विश्राम के लिए प्रति चौकी 25 रुपये ही दर रहेगी. फलों के जूस में मौसंबी 25 रुपये, नारंगी 25 रुपये व अनार 60 रुपये प्रति ग्लास मिलेगा. कोल्ड ड्रिंक प्रिंट रेट पर ही मिलेगा. चूड़ा कतरनी 65 रुपये, चूड़ा मोटा 30 रुपया किलो मिलेगा.

Also Read: Bihar Corona: पटना में 4 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मासूम की मौत, जानें जिलों में Covid-19 से मौत का अपडेट
150 रुपये में मिलेगा कांवर

स्थानीय स्तर पर बांस से बने कांवर (बहंगी, डोरी, खूंटी, घूंघरू, अगरबत्ती स्टैंड के साथ) के लिए पूर्व के 125 की जगह 150 रुपये लगेंगे. डलिया वाला दरभंगिया कांवर 80 रुपये की जगह 100 रुपये में मिलेंगे. तारकेश्वरी कांवर 140 की जगह 175 रुपये में मिलेंगे. लाठी के लिए पूर्व की ही दर मोटी 30 रुपये और पतली के लिए 20 रुपये लगेंगे. गंगा जल भरने के लिए प्लास्टिक का डब्बा रंगीन एक लीटर जोड़ा में थोक मूल्य 18 से 20 रुपये, खुदरा 24 से 30 रुपये, सफेद एक लीटर जोड़ा में 24 रुपये थोक मूल्य और खुदरा 35 रुपये निर्धारित किये गये हैं.

प्लास्टिक के जल पात्र

प्लास्टिक पवित्री आधा लीटर रंगीन थोक मूल्य 08 रुपये और खुदरा मूल्य 10 रुपये तो सफेद थोक मूल्य 10 रुपये और खुदरा मूल्य 12 रुपये रहेगा. प्लास्टिक लोटा गोल्डन का थोक मूल्य 20 व खुदरा 22 रुपये, प्लास्टिक लोटा सागर व सत्यम का मूल्य 20 रुपये व खुदरा 25 रुपये, ए वन साइज लोटा थोक 20 व खुदरा 25 रुपये, मीडियम साइज लोटा थोक मूल्य 18 रुपये, खुदरा बिक्री मूल्य 25 रुपये रहेगा. हॉर्लिक्स डिब्बा 30 रुपये थोक और खुदरा 35 रुपये में.

महंगाई के कारण वस्तुओं के दाम में हुई वृद्धि

महंगाई के कारण वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की गयी है. लाठी का मूल्य पूर्ववत रखे जाने से लाठी बेचने वाले व्यापारियों ने कहा कि थोक मूल्य में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसका मूल्य नहीं बढ़ाये जाने से परेशानी होगी. जो लाठी पहले 18 रुपये की दर से थोक में मिलती थी, उसकी कीमत अब 28 रुपये हो गयी है. जबकि मोटी लाठी 32 रुपये की जगह 40 रुपये हो गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें