30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अधिवक्ता राजीव कुमार मामले में ED के उपनिदेशक को बंगाल पुलिस ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला

वकील राजीव कुमार मामले मे कोलकाता पुलिस ने झारखंड मे ईडी के उपनिदेशक को नोटिस भेजा है. दरअसल राजीव इडी को प्रतिवादी बनाने से संबंधित पिटीशन आदि की प्रतिलिपि व्हाट्सएप से तत्कालीन उप निदेशक को भेजते थे

रांची : अधिवक्ता राजीव कुमार मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने झारखंड में पदस्थापित रहे इडी के उपनिदेशक को नोटिस भेजी है. वह फिलहाल ओड़िशा में उप निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं. कोलकाता पुलिस ने मामले में उनसे जानकारी हासिल करने के लिए नौ अगस्त की तिथि निर्धारित की है. पुलिस की टीम नौ अगस्त को ओड़िशा जायेगी.

हाइकोर्ट अधिवक्ता राजीव कुमार को जिस पीआइएल में से अमित अग्रवाल की कंपनी को हटाने के नाम पर गिरफ्तार किया गया है, उस याचिका में इडी, सीबीआइ और आयकर विभाग को प्रतिवादी बनाया गया है. राजीव कुमार इडी को प्रतिवादी बनाने से संबंधित पिटीशन आदि की प्रतिलिपि व्हाट्सएप से तत्कालीन उप निदेशक को भेजते थे. सीआइडी की टीम इस सिलसिले में इडी के पूर्व निदेशक से पूछताछ कर जानकारी हासिल करना चाहती है. हालांकि, नौ अगस्त को मुहर्रम की छुट्टी होने से तिथि में बदलाव की संभावना है.

राजीव कुमार के कई जगहों पर है अवैध संपत्ति

ज्ञात हो कि बीते दिनों सरकारी वकील दीपंकर कुंडू और संजय प्रसाद सिंह ने कोलकाता पुलिस का पक्ष रखते हुए हाईकोर्ट में कहा था कि उनके द्वारा अर्जित कई जगहों पर अवैध संपत्ति का पता चला है. राजीव के नाम पर आठ सिंगल रूम फ्लैट और आठ डबल रूम फ्लैट मौजूद हैं. इसके अलावा चार महंगी कारें भी हैं.

जब पुलिस रांची में इस अधिवक्ता के घर छापेमारी करने पहुंची, तो मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क को पुलिस के पहुंचने से पहले ही हटा दिया गया. आरोपी की तरफ से सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है. आरोपी वकील के घर से मिले दस्तावेज के जरिये काफी रुपये के लेन-देन का सुराग पुलिस को मिला है. राजीव कुमार से और भी पूछताछ जरूरी है. मालूम हो कि राजीव कुमार को एक व्यवसायी को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये लेने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें