28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रेलवे के आदेश से भ्रम की स्थिति, राजधानी-दुरंतो में खाना छोड़ने का ऑप्शन नहीं

जमशेदपुर: टाटानगर से होकर गुजरने वाली राजधानी-दुरंतो ट्रेनों में आरक्षण के समय यात्रियों सेे अब भी खानपान सेवा पर शुल्क अनिवार्य रूप से वसूला जा रहा है. दोनों ट्रेनों में यात्रियों को खानपान सेवा लेने अथवा नहीं लेने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है. इसे लेकर हर दिन आरक्षण काउंटर पर यात्रियों और कर्मचारियों में […]

जमशेदपुर: टाटानगर से होकर गुजरने वाली राजधानी-दुरंतो ट्रेनों में आरक्षण के समय यात्रियों सेे अब भी खानपान सेवा पर शुल्क अनिवार्य रूप से वसूला जा रहा है. दोनों ट्रेनों में यात्रियों को खानपान सेवा लेने अथवा नहीं लेने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है. इसे लेकर हर दिन आरक्षण काउंटर पर यात्रियों और कर्मचारियों में तू-तू, मै-मै की स्थिति बन रही है. रेलकर्मियों का कहना है कि टाटानगर से होकर गुजरने वाली राजधान अथवा दुरंतो के लिए अभी ऑप्शन सिस्टम में फीड नहीं किया गया है इस कारण वे यात्रियों को रियायत देने में असमर्थ है. जबकि यात्री रेलवे के उस घोषणा का हवाला दे रहे है जिसमें गतिमान एक्सप्रेस को छोड़कर देश की सभी राजधानी-दुरंतो-शताब्दी ट्रेनों में खानपान सेवा लेने की अनिवार्य खत्म करने की घोषणा की गयी थी.

दरअसल, रेलवे ने एक अगस्त से देश की राजधानी-दुरंतो-शताब्दी ट्रेनों में भोजन लेने की अनिवार्यता खत्म करने की घाेषणा की थी. इसके तहत यात्रियों को आरक्षण लेने के समय ही यह ऑप्शन देना था कि वह ट्रेन में खाना लेना चाहते हैं अथवा नहीं. खाना नहीं लेने का ऑप्शन देने वाले यात्रियों के टिकट में जुड़ा मूल्य काटकर किराया कम कर देने की बात थी. रेलवे बोर्ड से जारी सूचना के बाद जोनल मुख्यालय व चक्रधरपुर मंडल से भी यह आदेश जारी कर दिया गया. लेकिन यह आदेश सभी ट्रेनों के लिए लागू नहीं हुआ इससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति बन गयी.
टाटा होकर गुजरने वाली किसी ट्रेन में ऑप्शन नहीं
दरअसल रेलवे बोर्ड द्वारा जारी सूची में टाटानगर होकर गुजरने वाली दो दुरंतो, दो राजधानी व संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को शामिल नहीं किया गया है. इस कारण इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भोजन लेने की अनिवार्यता खत्म किये जाने की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इन ट्रेनों में आरक्षण के साथ खानपान सेवा का शुल्क अनिवार्य रूप से जोड़कर लिया जा रहा है.
12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो
12262 हावड़ा-मुम्बई दुरंताे
22823 भुवनेश्वर राजधानी
23 ट्रेनों में ही ऑप्शन
देश भर में चलने वाली 23 ट्रेनों में प्रारंभिक रूप से रेलवे ने खानपान सेवा की अनिवार्यता खत्म करने हुए ऑप्शन दिया है. इसकी सूची आरक्षण केंद्र के सिस्टम में फिड है जिसमें यात्रियों को खाना लेने अथवा नहीं लेने का ऑप्शन मिल रहा है. तीन माह के लिए ट्रायल के तौर इन ट्रेनों को सूची में शामिल किया गया है. तीन माह बाद रेलवे स्थिति की समीक्षा कर फिर निर्णय ले सकता है.
ट्रेनों के नंबर : 12282, 12310, 12260, 12442, 22414, 12286, 12454, 12958, 12294, 12274, 12302, 12270, 12241, 12306, 12047, 22692, 12952, 12048, 12049, 12954, 12314, 12050,12440

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें