नई दिल्ली. विश्व भर में तबाही मचा रहे घातक कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत समेत कई देशों में सख्ती से लॉकडाउन लागू किया गया है. इसके कारण दुनिया की करीब चार अरब आबादी को घरों में कैद है. ब्रिटेन में विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए संघर्ष कर रहे 11 यूरोपीय देशों में सख्ती से लागू किये गये प्रतिबंधों के कारण संभवत: 59,000 लोगों की जान बच गयी है. ‘इम्पिरियल कॉलेज लंदन’ के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 से सर्वाधिक संक्रमित इटली और स्पेन जैसे देशों के अनुभव का इस्तेमाल किया. अध्ययन में के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण 11 देशों में 31 मार्च तक 59,000 लोगों की मौत टाली जा सकी है.
कहां कितनी जानें बचीं
देश जीवन बचे
स्पेन 16,000
फ्रांस 2,500
बेल्जियम 560
जर्मनी 550
ब्रिटेन 370
स्विट्जरलैंड 340
ऑस्ट्रिया 140
स्वीडन 82
डेनमार्क 69
नॉर्वे 10
उत्तर कोरिया, यमन समेत दुनिया के 15 देशों में कोरोना नहींअमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने कोरोना के अपडेट के लिए दुनिया का सबसे बड़ा डेटाबेस तैयार किया है. यूनिवर्सिटी के 31 मार्च तक के डेटा के अनुसार, अफ्रीका महाद्वीप में कई ऐसे देश हैं, जहां अब तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है.
ऐसे देश हैं जहां अब तक कोरोना का एक भी केस नहीं आया
ये देश बोत्सवाना, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, यमन, कोमोरोस, मलावी, साओ तोमे एंड प्रिंसिपी, दक्षिण सुडान हैं. इसके अलावा, कुछ छोटे आइलैंड भी हैं, जहां कोरोना अब तक नहीं पहुंचा है. इनमें सोलोमन आइसलैंड, वानूआतू हैं. उत्तर कोरिया में भी एक भी केस सामने नहीं आया है.