वाशिंगटन : आम आदमी पार्टी की अमेरिकी इकाई ने एक अनूठी ऑनलाइन पहल में एक वेबसाइट शुरु की है. अमेरिकी शाखा को उम्मीद है कि यह पहल आगामी आम चुनावों में भारत के भीतर और बाहर लोकप्रिय समर्थन हासिल करने में निर्णायक साबित होगी.
‘माई डॉट आमआदमीपार्टी डॉट ओआरजी’ के संस्थापक और आप के कार्याकर्ता रवि शर्मा ने बताया कि आज हमलोग समर्थन हासिल करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. बाद में इसका विस्तार दोस्तों और परिचित लोगों के निजी नेटवर्क का लाभ उठाने में किया जाएगा. इस बेवसाइट का शुभारंभ सोमवार को किया गया. सिलिकॉन वैली में साइबर विशेषज्ञ कार्यकर्ताओं द्वारा इसे तैयार किया गया है.