जलालाबाद : पूर्वी अफगानिस्तान में एक पुलिस थाने के नजदीक एक आत्मघाती कार हमलवार ने अपने वाहन को उडा दिया जबकि अन्य तालिबानी उग्रवादियों ने इमारत पर धावा कर दिया और दस पुलिस अधिकारियों एवं एक नागरिक की जान ले ली.
पाकिस्तान की सीमा के नजदीक आर्थिक केंद्र जलालाबाद में यह हमला पांच अप्रैल को नये राष्ट्रपति और प्रांतीय परिषदों के लिए होने वाले चुनावों को बाधित करने के लिए तालिबान द्वारा दी गयी धमकी के रुप में सामने आयी है. 11 सितंबर को हुये आतंकी हमलों के बाद इस्लामी आतंकवादी अभियान को समाप्त करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व में 2001 में शुरु हुए आक्रमण के बाद से सत्ता हस्तांतरण के लिए पहली बार मतदान होने वाला है. राष्ट्रपति हामिद करजई संवैधानिक रुप से तीसरे बार पद ग्रहण नहीं कर सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय मिशन के इस साल के अंत में अपना अभियान समाप्त किये जाने के बीच उनके उत्तराधिकारी देश का नेतृत्व करेंगे. जलालाबाद में हुये हमले में, आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदे अपने कार को थाने के बाहर उडा लिया. यह थाना नांगरहार प्रांत के गर्वनर अतुल्लाह लुदिन के महलनुमा आवास के नजदीक स्थित है.