वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनके देश ने एफबीआई समेत हर उपलब्ध संसाधन को लापता मलेशियाई विमान की तलाश में लगा दिया है.
ओबामा ने डलास के एक स्थानीय समाचार चैनल केडीएफडब्ल्यू से कल कहा कि अमेरिका ने लापता मलेशियाई विमान की तलाश में मदद करने के लिए उसके पास उपलब्ध हर संसाधन को लगाया है.
ओबामा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘ हम विमान के लापता होने से प्रभावित हुए सभी परिवारों, विशेषकर अमेरिकी परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं. हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि विमान को लेकर अनिश्चितता की स्थिति के कारण उन पर क्या गुजर रही होगी.’’