23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन में कोई सैन्य कार्रवाई नहीं: ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रे न में किसी सैन्य कार्रवाई की संभावना से इनकार किया है और कहा है कि अमेरिका एवं उसके सहयोगी, संकट के समाधान के लिए अब भी कूटनीति को प्राथमिकता देते हैं. ओबामा ने कल सैन डिएगो स्थित एनबीसी चैनल के सहयोगी केएनएसडी को दिये गये एक साक्षात्कार […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रे न में किसी सैन्य कार्रवाई की संभावना से इनकार किया है और कहा है कि अमेरिका एवं उसके सहयोगी, संकट के समाधान के लिए अब भी कूटनीति को प्राथमिकता देते हैं.

ओबामा ने कल सैन डिएगो स्थित एनबीसी चैनल के सहयोगी केएनएसडी को दिये गये एक साक्षात्कार में कहा, हम यूक्रे न में किसी सैन्य कार्रवाई में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपने सभी कूटनीतिक संसाधनों का इस्तेमाल करने जा रहे हैं कि हमारा एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो एक स्पष्ट संदेश भेजता है कि यूक्रेन को अपने भाग्य का फैसला खुद करना चाहिए.

ओबामा ने कहा, वहां एक बेहतर रास्ता है, लेकिन मेरा मानना है और यहां तक कि यूक्रे न के लोग भी इसे मानेंगे कि हमारे लिए रुस से सैन्य तरीके से निपटना उचित नहीं होगा और यह यहां तक कि यूक्रे न के लिए भी अच्छा नहीं होगा. एक दूसरे स्थानीय चैनल केएसडीके को दिए एक साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि फिलहाल यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई करने के किसी विकल्प पर विचार नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, हमें रुस के साथ वास्तविक युद्ध करने की आवश्यकता नहीं है. यूक्रेन के लोग यह नहीं चाहते, कोई भी यह नहीं चाहता. लेकिन हम सिद्धांतिक रुप से यूक्रेन के लोगों के साथ खडे हैं. ओबामा की यह टिप्पणी तब आई है जब व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि संकट के समाधान के लिए अमेरिका का ध्यान अब भी कूटनीति पर केंद्रित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें