कुआलालंपुर : लापता मलेशियाई विमान को लेकर अटकलों के बीच जांचकर्ताओं को इस विमान के फ्लाइट सिमुलेटर और पायलटों के पर्सनल कंप्यूटरों और ई मेल्स की प्रारंभिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों, जिन्हें मलेशियाई अधिकारियों ने जानकारी दी, के हवाले से कहा, पायलटों के पर्सनल कंप्यूटरों और ई मेल्स की शुरुआती जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे यह संकेत मिले कि विमान का अचानक रास्ता बदलना पूर्व निर्धारित था. अधिकारियों ने लापता बोइंग 777 के कॉकपिट में सवार पायलटों और हवाई नियंत्रकों के बीच हुई बाचीत की भी समीक्षा की तथा कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.