23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी समलैंगिकता छुपाने के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट

लंदन : ब्रिटेन की एक अदालत को बताया गया है कि भारतीय मूल के शख्स जसवीर राम गिंडे (29) ने कथित तौर पर अपनी समलैंगिकता छुपाने के लिए शादी के कुछ ही महीने बाद अपनी पत्नी बरखा रानी (24) की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को जला डाला. वॉल्वरहैम्पटन क्राउन अदालत को […]

लंदन : ब्रिटेन की एक अदालत को बताया गया है कि भारतीय मूल के शख्स जसवीर राम गिंडे (29) ने कथित तौर पर अपनी समलैंगिकता छुपाने के लिए शादी के कुछ ही महीने बाद अपनी पत्नी बरखा रानी (24) की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को जला डाला.

वॉल्वरहैम्पटन क्राउन अदालत को बताया गया कि जसवीर ने मिडलैंड्स के वालसॉल स्थित अपने घर में बरखा पर धातु की एक पाइप से हमला किया. उसने बगीचे की एक भट्ठी में बरखा की लाश को जला डाला पर अपने एक पडोसी को बताया कि उसने ‘‘कूडे-कचरे’’ को आग के हवाले किया है. अदालत को बताया गया कि बरखा और जसवीर की शादी पिछले साल मार्च महीने में हुई थी. अगस्त महीने में वीजा मिलने के बाद बरखा अपने पति के साथ रहने के लिए ब्रिटेन आ गयी थी.

अभियोजक डेबोरा गाउल्ड के मुताबिक, जसवीर ने अपने एक दोस्त को बताया था कि साल 2008 के समय से ही वह पुरुषों के प्रति आकर्षित रहता था. डेबोरा के मुताबिक, पिछले साल 12 सितंबर को बरखा की मौत से करीब एक महीना पहले उसके घर में किसी ने इंटरनेट पर भट्ठियों के बारे में जानकारियां इकट्ठा की थी. जसवीर ने पहले पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी ने ब्रिटेन आने के लिए उसका इस्तेमाल किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें