23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन:सड़क पर एक और युवक की हत्या

लंदन : लंदन के वूलविच में बीस वर्षीय एक युवक की आज हत्या कर दी गई. कुछ ही दिन पहले ब्रितानी ड्रम वादक ली रिग्बे की इसीके नजदीक क्रूरतापूर्वक सिर काट कर हत्या कर दी गई थी. युवक की हत्या कल शाम उस स्थान से लगभग 300 मीटर की दूरी पर की गई, जहां ड्रम […]

लंदन : लंदन के वूलविच में बीस वर्षीय एक युवक की आज हत्या कर दी गई. कुछ ही दिन पहले ब्रितानी ड्रम वादक ली रिग्बे की इसीके नजदीक क्रूरतापूर्वक सिर काट कर हत्या कर दी गई थी. युवक की हत्या कल शाम उस स्थान से लगभग 300 मीटर की दूरी पर की गई, जहां ड्रम वादक रिग्बे को कार ने टक्कर मार दी थी.

स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि कल हत्या की खबरों के बाद अधिकारियों को वेलिंग्टन स्ट्रीट पर बुलाया गया था. वेलिंग्टन स्ट्रीट जॉन विल्सन स्ट्रीट के नजदीक कोने पर ही है. जॉन विल्सन स्ट्रीट पर ही रिग्बे की हत्या की गई थी. उसकी छाती और बाजू पर छुरी के घाव थे. उसे दक्षिणी लंदन के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ज्यादा विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे छुरा मारने की इस घटना को रिग्बे की हत्या से जोड़कर देखा जाए.

सूत्र ने कहा,‘‘हम इस आधार पर काम कर रहे हैं कि छुरा मारने की इस घटना का बुधवार को हुई घटना से कोई संबंध नहीं है.’’ ड्रम वादक रिग्बे (25 वर्ष) का परिवार उसकी हत्या वाले स्थान पर पहुंचा और वूलविच बैरकों के पास फूलों से उसे श्रद्धांजलि दी. इसके बाद छुरा मारने की यह ताजा घटना हुई. आतंकवाद-निरोधी पुलिस ने उसकी हत्या के संबंध में कल नौंवी गिरफ्तारी की जबकि दो मुख्य संदिग्ध अस्पताल में सशस्त्र सुरक्षा के तहत भर्ती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें