वाशिंगटन : यूक्रेन के क्षेत्र क्रीमिया को रुस में शामिल किये जाने को लेकर किये जा रहे प्रयास को वैश्विक खतरा बताते हुये अमेरिका ने आज मॉस्को को चेतावनी दी कि ऐसा करना अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करना होगा.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने बताया कि यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र को रुस द्वारा औपचारिक रुप से शामिल किये जाने का हम लोग निंदा करते हैं. ऐसी कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है और यह अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है.
अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हम लोग इस तरह के प्रयास को मान्यता नहीं देंगे. जैसा कि हम लोगों ने कहा इस तरह की कार्रवाई के लिए कीमत चुकानी पडेगी.