इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकवाद की समस्या के समाधान के लिए एक राष्ट्रीय खुफिया निकाय के गठन का आदेश दिया है.शरीफ ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह ऐलान किया. इस बैठक में आतंकवाद के खात्मे के लिए संघीय सरकार तथा प्रांतीय सरकारों के बीच समन्वय बढाने पर भी चर्चा की गई.
बैठक में आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जहीरुल इस्लाम तथा गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने आंतरिक सुरक्षा पर जानकारी दी. शरीफ ने कहा कि प्रांतीय सरकारों और दूसरी संस्थाओं को सुरक्षा स्थापित करने तथा आतंकवाद का खात्मा करने के लिए कडी मेहनत करनी होगी.