23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सह पायलट ने विमान से भेजा था आखिरी संदेश

कुआलालंपुर : मलेशिया के लापता विमान की तलाश के लिए 11 देशों के अभियान के तेज होने के बीच यह सबूत मिल रहे हैं कि विमान का गायब होना जानबूझकर की गयी कार्रवाई थी. इस बीच अधिकारियों ने आज कहा कि विमान के कॉकपिट से बोले गए आखिरी शब्द संभवत: सहपायलट के थे. साक्ष्य से […]

कुआलालंपुर : मलेशिया के लापता विमान की तलाश के लिए 11 देशों के अभियान के तेज होने के बीच यह सबूत मिल रहे हैं कि विमान का गायब होना जानबूझकर की गयी कार्रवाई थी. इस बीच अधिकारियों ने आज कहा कि विमान के कॉकपिट से बोले गए आखिरी शब्द संभवत: सहपायलट के थे.

साक्ष्य से इस संकेत को बल मिल रहा है कि 10 दिन पहले लापता हुए विमान का अपहरण किया गया हो या तोडफोड की कार्रवाई हुयी हो. यह बात उभर कर सामने आ रही है कि काकपिट से भेजा गया आखिरी संदेश तब भेजा गया था जब कोई विमान की स्वचालित ट्रैकिंग प्रणालियों में से एक को नाकाम कर रहा था. आखिरी शब्द ‘‘आल राइट, गुड नाइट’’ संभवत: सह.पायलट के थे. मलेशिया एयरलाइंस के सीईओ अहमद जौहरी यह्या ने संवाददाताओं से कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिलते हैं कि सह.पायलट ने टिप्पणी की थी.

कैप्टन जेड ए शाह और उनके पहले अधिकारी एफ ए हमीद विमान के लापता होने के बाद जांच के दायरे में हैं. अधिकारी इस संभावना की भी जांच कर रहे हैं कि विमान ने बंगाल की खाडी के उपर व्यस्त हवाई मार्ग का लाभ उठाया हो और सैन्य रडार के संदेह से बच गया हो. विमान में 239 लोग सवार थे जिनमें पांच भारतीय और एक भारत-कनाडाई भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें