बीजिंग : चीन के उत्तरपश्चिम किंघाई प्रांत में आज एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु ने खुद को आग लगा ली. हाल के समय में यहां आत्मदाह की कई घटनाएं सामने आयी हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार भिक्षु तिब्बती स्वायत्त प्रशासक प्रांत हुआंगनान के जेकोग काउंटी के शादेरी मठ का रहने वाला था.उसकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. विदेशों में स्थित तिब्बती समूहों के अनुसार पिछले कुछ महीनों में 120 से अधिक तिब्बतियों ने भारत में निर्वासित होकर रह रहे दलाई लामा की वापसी की मांग करते हुए आत्मदाह किया है.
बहुत सारे तिब्बती चीनी सरकार पर अपने धर्म एवं संस्कृति का दमन करने का आरोप लगाते आए हैं. वहीं चीन दावा करता है कि तिब्बतियों को धार्मिक स्वतंत्रता हासिल है और वह अविकसित तिब्बती क्षेत्रों में चीन के निवेश से बेहतर हो रही जीवनशैली से लाभान्वित हुए हैं.चीन ने दलाई लामा पर तिब्बती अलगाववाद को बढावा देने के लिए आत्मदाह को उकसाने का आरोप लगाया है. दलाई लामा ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि चीन उनपर दोष डालने की बजाए आत्मदाह की घटनाओं की ‘गंभीर जांच’ कराए.