सेंटियागो : चिली के प्रशांत तटीय इलाके में भूंकप के दो झटके महसूस किये गए और चिली के अधिकारियों ने सुनामी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र में एहतियाती तौर पर लोगों को निकालने की पहल की है. भूंकप के कारण जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं मिली है. चिली के भूभौतिकी एजेंसी ने भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.4 आंकी है जबकि अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण की रिपोर्ट में भूकंप की तीव्रता 7 बतायी गई है.
यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का दूसरा झटका 10 मिनट बाद महसूस किया गया और इसकी प्रारंभिक तीव्रता 5.1 मापी गई. चिली के अधिकारियों ने कहा कि कल भूकंप का पहला झटका महसूस होने के बाद तट के आसपास एहतियात के तौर पर खाली करने के आदेश दिये गए हैं. यूएसजीएस ने कहा कि पहला झटका स्थानीय समय के अनुसार शाम 4 बजकर 16 मिनट और दूसरा झटका शाम चार बजकर 26 मिनट पर महसूस किया गया.