काठमांडो: पश्चिमी नेपाल में आज एक जीप पहाडी रास्ते पर फिसल कर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार सात हिंदू श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए.जिला पुलिस कार्यालय ने बताया कि जीप में सवार लोग गलयांग से सिरशेकोट स्थित अकलादेवी के मंदिर जा रहे थे। लेकिन स्यांजगा जिले के पेलाकोट गांव के सेनीठुमका इलाके में जीप सडक पर फिसल गई और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
काठमांडो से लगभग 300 किमी पश्चिम में यह हादसा ऐसे समय पर हुआ जब लोग होली का पर्व मना रहे हैं. मृतकों में 16 साल की एक किशोरी है. शेष सभी की उम्र 30 से 40 साल के बीच है.पुलिस ने बताया कि हादसे में सात अन्य यात्री घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पालपा जिले के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना का कारण अज्ञात है.