बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में वाणिज्यिक क्षेत्रों और एक रेस्त्रं को निशाना बनाकर किए गए सिलसिलेवार कार बम धमाके में आज 19 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कार बम दक्षिण पूर्वी बगदाद में अल अमीन जिले में वाणिज्यिक गली में रात में एक कार बम विस्फोट हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए. कुछ ही मिनट के बाद फलाफेल रेस्त्रं के निकट एक अन्य कार बम विस्फोट हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. राजधानी के काहिरा इलाके में यह घटना हुई.
पुलिस ने बताया कि तीसरा कार बम विस्फोट पश्चिमी बगदाद में हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बाद में बगदाद के उत्तर पश्चिमी वाणिज्यिक इलाके के शुला क्षेत्र में कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. बगदाद के उत्तरी जिले हुर्रिया में एक कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.