लंदन : ब्रिटेन में एक शोकग्रस्त पति ने खुलासा किया है कि मौत को लेकर लोगों के रवैये को चुनौती देने के लिए वह एक कमरे में अपनी पत्नी के शव के साथ छह दिन तक रहा. गौरतलब है कि दस वर्ष से सर्विकल कैंसर से जूझ रही वेंडी डेविसन (50) की पिछले महीने डेर्बी स्थित उनके आवास पर मृत्यु हो गयी.
इस घटना से दुखी रसेल डेविसन ने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि पत्नी के शव को शवगृह ले जाया जाये और वह मौत को लेकर लोगों के रवैये को चुनौती देना चाहते थे. बीबीसी की खबर में कहा गया है कि घर में शव को रखना विधि-सम्मत है और डर्बीशायर कार्नर की अदालत ने इस बात की पुष्टि की है कि वेंडी के डॉक्टर ने उसकी मौत की खबर दी.
रसेल ने कहा, ‘‘मौत हमारे समाज में एक ऐसा प्रतिबंधित विषय हो गया है, जिसके बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहता.” उसने कहा, ‘‘मैं उसको शवगृह में नहीं देखना चाहता था और ना ही किसी ‘फ्यूनरल डायरेक्टर’ को सौंपना चाहता था. मैं चाहता था कि हम अपने घर में खुद ही उसकी देखभाल कर सके और अपने बेडरूम में रख सके, ताकि मैं उसी कमरे में सो सकूं.”