न्यूयॉर्क:भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे ने अपने ऊपर लगे वीजा धोखाधड़ी के अभियोग खारिज करने की अदालती लड़ाई गुरुवार को जीत ली. अमेरिकी अदालत ने कहा कि अभियोग लाये जाने के समय उन्हें समय पूर्ण राजनयिक छूट प्राप्त थी. देवयानी की गिरफ्तारी और कपड़े उतरवा कर उनकी तलाशी लेने के मामले ने भारत व अमेरिका के संबंधों में खटास पैदा कर दी थी. अमेरिकी जिला जज शिरा शेंडलीन ने देवयानी (39) को गिरफ्तार किये जाने के ठीक तीन महीने बाद उन्हें बड़ी राहत देते हुए अपने 14 पन्नों के आदेश में कहा, ‘यह बात ‘निर्विवादित’ है कि देवयानी को आठ जनवरी को शाम 5:47 मिनट पर विदेश विभाग से पूर्ण राजनयिक छूट प्राप्त हुई थी.’
नया अभियोजन संभव
मैनहट्टन अमेरिकी अटार्नी प्रीत भराड़ा के प्रवक्ता जेम्स मार्गोलिन ने कहा है कि अदालत के आदेश ने इस संभावना को खुला छोड़ा है कि अमेरिकी अभियोक्ता देवयानी के खिलाफ नया अभियोग ला सकते हैं.’ देवयानी के खिलाफ आरोप लगाये गये थे कि उन्होंने अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड की वीजा याचिका के संबंध में अमेरिकी सरकार को झूठा बयान दिया. जज ने अभियोजन को भविष्य में देवयानी पर नये आरोप लगाने से रोका नहीं है.
मामला बंद
शिरा ने कहा, ‘राजनयिक छूट के आधार पर अभियोग खारिज करने की देवयानी की याचिका स्वीकार की जाती है. देवयानी की जमानत की शर्तो को खत्म कर उनके मुचलके को मुक्त किया जाता है. यह आदेश दिया जाता है कि अभियोग के आधार पर दिये गये गिरफ्तारी के वारंट रद्द किये जायें.’ न्यायाधीश ने याचिका व मामले की सुनवाई बंद करने का आदेश दिया.
Advertisement
देवयानी को बड़ी राहत,अभियोग खारिज
न्यूयॉर्क:भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे ने अपने ऊपर लगे वीजा धोखाधड़ी के अभियोग खारिज करने की अदालती लड़ाई गुरुवार को जीत ली. अमेरिकी अदालत ने कहा कि अभियोग लाये जाने के समय उन्हें समय पूर्ण राजनयिक छूट प्राप्त थी. देवयानी की गिरफ्तारी और कपड़े उतरवा कर उनकी तलाशी लेने के मामले ने भारत व अमेरिका के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement