काठमांडो : नेपाल माउंट एवरेस्ट पर यातायात कम करने और अर्थव्यवस्था को बढावा देने के प्रयास में हिमालय की पर्वतीय चोटियों को निजी पर्यटन कंपनियों को पट्टे पर देने की योजना पर विचार कर रहा है. इस प्रस्ताव में हिमालय की 326 चोटियों को पट्टे पर देने की योजना है ताकि पर्वतारोही एवरेस्ट पर चढाई करने के बजाय इन चोटियों पर जा सकें. इस प्रस्ताव में पर्वतारोहण के लिए कम शुल्क जैसी बातें भी शामिल हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चोटियों पर जा सकें.
गौरतलब है कि नेपाल में पर्यटन अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रमुख स्नेत है. पर्यटन मंत्रालय के प्रवक्ता मोहन कृष्ण सपकोटा ने कहा, ‘‘हमने पर्वत चोटियों को निजी क्षेत्रों को पट्टे पर देने पर विचार विमर्श करना शुरु किया है ताकि इन पर्वतों को नये पर्यटन केंद्रों के तौर पर बढावा दिया जा सके.’’ मोहन ने कहा, ‘‘हम नेपाली और विदेशी निजी कंपनियों दोनों के लिए खुले हुए हैं. हमें विश्वास है कि अगर योजना आगे बढती है तो इससे नेपाल को राजस्व मिलेगा.’’