तकोमा : अमेरिका के उत्तर पश्चिम हिरासत केंद्र में लगभग 150 आव्रजन कैदियों ने भोजन करने से आज भी इनकार कर दिया.संघीय आव्रजन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इन कैदियों के अनशन का आज चौथा दिन है. अमेरिका के आव्रजन और सीमाशुल्क विभाग (आईसीई) ने बताया कि कैदियों ने शुक्रवार को भूख हड़ताल शुरु की थी. उन्होंने बताया कि जिन कैदियों ने 72 घंटे से कुछ नहीं खाया है उन्हें चिकित्सकीय जांच और संभावित उपचार के लिए भेजा जाएगा. हालांकि आईसीई प्रवक्ता कल सुबह इसका तत्काल उत्तर नहीं दे पाए.
कार्यकर्ताओं ने बताया कि कैदी बेहतर भोजन और उपचार के अलावा हिरासत केंद्र में कार्य के बदले अच्छा मेहनताना चाहते हैं. इन्हीं में से एक मुद्दे पर वाशिंगटन स्टेट सेंटर के करीब 1,300 कैदियों ने भोजन करने से इंकार कर दिया था. कार्यकर्ता मारु मोरा-विलालपांडो ने बताया कि उन्हें और अन्य कार्यकर्ताओं को कैदियों से यह सूचना मिली है कि उन्हें (कैदियों को) इनमें भाग लेने के लिए परेशान किया जा रहा है. उनका कहना है कि प्रदर्शनकारी सुविधाकेंद्र के बाहर रैली आयोजित कर रहे हैं.