अदन : यमन के दक्षिणी तट पर नौका के पलट जाने के कारण 42 अवैध अफ्रीकी अप्रवासी डूब गये.रक्षा मंत्रालय के हवाले से समाचार बेवसाइट 26 सेप्ट डॉट नेट ने खबर दी है कि शबवा प्रांत के दक्षिण में कल बीर अली के तट पर वह नौका पलट गयी जिसमें तस्करी के जरिए अफ्रीकी अप्रवासियों को लाया जा रहा था.
इसमें बताया गया है कि अरब सागर में गश्त कर रहे यमन के नौसैनिकों ने कम से कम 30 अन्य लोगों को बचा लिया और उन्हें मायफा शहर के शरणार्थी शिविर ले जाया गया.