ल्योन : इंटरपोल ने आज कहा कि वह यूक्रेन की नई सरकार की ओर से, अपदस्थ राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी करने की खातिर किए गए आग्रह पर विचार कर रहा है.अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे बुधवार को कीव के प्राधिकारियों की ओर से यानुकोचिव के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग और हत्या के आरोप में एक ‘रेड नोटिस’ या अंतरराष्ट्रीय वांछित व्यक्ति अलर्ट जारी करने एक आग्रह मिला है.
इंटरपोल ने एक बयान में कहा है कि उसके कानूनी मामलों का विभाग इस आग्रह पर विचार कर रहा है ताकि यह तय किया जा सके कि आग्रह संगठन के संविधान और नियमों के मुताबिक है या नहीं.
यूक्रेन के सरकारी अभियोजक ने 26 फरवरी को बताया था कि कीव ने यानुकोविच के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों की ‘‘सामूहिक हत्या’’ करने के आरोप में एक अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया है.
यानुकोविच कहां गए, यह किसी को पता नहीं था लेकिन दो दिन बाद वह रुस में नजर आए थे.
रुसी फौजों ने मूलनिवासी रुसियों की बहुलता वाले क्रीमिया को अपने नियंत्रण में ले लिया है जिससे क्रीमिया के यूक्रेन से अलग हो जाने की आशंका जताई जा रही है.