।। चार लोग हुए गिरफ्तार ।।
सावर: बांग्लादेश में इमारत ढहने के मामले में दो फैक्टरी मालिकों सहित चार लोगों को आज गिरफ्तार किया गया. इस भीषण दुर्घटना में अभी तक कम से कम 348 लोग मारे गए हैं. राहतकर्मी धातु और कंक्रीट के ढेर में से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं.
आठ मंजिला व्यावसायिक इमारत राणा प्लाजा बुधवार को ढह गई थी इसमें कपड़े की पांच फैक्ट्रियां थीं जहां से पश्चिमी परिधान खुदरा दुकानदारों को भेजे जाते थे, साथ ही इस इमारत में एक निजी बैंक और करीब 300 दुकानें थीं. अब तक 348 शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 2,428 लोगों को जीवित बचाया गया. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा बचाव अभियान है.
बचावकर्मियों का कहना है कि मलबे में दबे जीवित लोग कमजोर होते जा रहे हैं और वे मदद के लिए पुकार भी नहीं पा रहे. सेना के प्रवक्ता न कहा, ‘‘हमने लोगों को मलबे से जीवित बाहर निकालने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है.’’ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इमारत के मालिक सहित हादसे के लिए दोषी लोगों को गिरफ्तार करने और इनपर मुकदमा चलाने का आदेश देने के बाद न्यू वीव बॉटम्स के अध्यक्ष बी. समद और प्रबंध निदेशक एम. आर. तापस को गिरफ्तार किया गया है.
भवन में आयी दरारों से उत्पन्न खतरे को कम करके बताने के आरोप में सावर नगरपालिका के दो अभियंताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके खिलाफ ‘लापरवाही के कारण मौत’ का मामला दर्ज किया है.