काबुल: तालिबान के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा ले जाए जा रहे विस्फोटकों में एक मस्जिद के सामने गलती से विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई.
स्थानीय अधिकारी कासिम देसवाल ने आज कहा कि गजनी प्रांत के अंदार जिले में कल मगरिब (शाम) की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में चार नागरिकों और आठ आतंकवादियों की मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि तालिबान के सदस्य यात्रा के दौरान रुककर मस्जिद में अंदर गये थे और वे जो विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे थे, उसमें धमाका हो गया. गजनी में विस्फोट ऐसे दिन हुआ है जब तालिबान के लड़ाकों ने एक आत्मघाती कार बम की मदद से राजधानी में अंतरराष्ट्रीय सहायता कार्यकर्ताओं के परिसर पर हमला किया.काबुल पुलिस ने आज बताया कि मृतकों की संख्या चार थी जिसमें छह साल का एक बच्चा, दो सुरक्षाकर्मी और एक पुलिसकर्मी शामिल है.