बीजिंग: चीन ने आज कहा कि उसने दूसरे देश की एक भी इंच जमीन पर कब्जा करने के लिए कभी कोई युद्ध नहीं छेड़ा है.चीन की यह टिप्पणी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के उस बयान पर आया है कि जिसके तहत उन्होंने इस कम्युनिस्ट देश की ‘विस्तारवादी सोच’ को लेकर उसकी आलोचना की थी.
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मोदी की टिप्पणी पर सवालों का जवाब देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपने चीन द्वारा विस्तारवादी नीति अपनाने का जिक्र किया है. मेरा मानना है कि आप सभी देख सकते हैं कि चीन ने दूसरे देश की एक भी इंच जमीन पर कब्जा करने के लिए कभी कोई युद्ध नहीं छेड़ा है.’’ उन्होंने कहा कि हम हमेशा कहते रहे हैं कि हम शांतिपूर्ण विकास पथ के जरिए वास्तविक कार्रवाई करते हैं और हम अच्छा पड़ोसी होने तथा सहयोगी संबंध के प्रति प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने 1962 के बाद चीन..भारत सीमा पर कोई बड़ा संघर्ष नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘बरसों से सीमावर्ती इलाके में कोई सशस्त्र संघर्ष नहीं हुआ है. इसलिए इस बारे में पुख्ता सबूत है कि वहां शांति बरकरार रखने में हम सक्षम हैं. यह द्विपक्षीय संबंध को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अच्छी चीज है.’’