बैंकाक : थाईलैंड में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर हमले में घायल छह साल की एक लड़की ने आज दम तोड़ दिया जिससे इस सप्ताहांत राजनीतिक हिंसा में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ कर तीन हो गई जबकि प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्र ने हिंसा को ‘‘आतंकवादी कार्रवाई’’ करार दे कर उसकी निंदा की है.
थाईलैंड में पिछले चार माह से जारी राजनीतिक संकट उस समय गहरा गया जब मध्य बैंकाक के एक व्यावसायिक इलाके में प्रदर्शन में विस्फोट और गोलीबारी में दो बच्चे और एक महिला की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए.
रमथीबोदी अस्पताल ने एक बयान में बताया कि दिमाग में चोट लगने से छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई.
थाई प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हिंसक घटनाएं मानव जीवन के किसी सम्मान के बगैर राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवादी कृत्य हैं.’’
पिछले शाम बम विस्फोट एक बड़े सुपरमार्किट के पास हुआ. यह सुपरमार्किट बैकांक के सबसे बड़े शापिंग माल में से एक है. यह सड़कों पर लगी छोटी छोटी दुकानों से घिरा है जहां खरीदारों का हुजूम होता है.
उधर, त्रत प्रांत में शनिवार को रात में चलती गाड़ी से गोलीबारी में पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई.
टेलीविजन पर प्रसारित दुर्लभ संबोधन में सेना प्रमुख प्रयुथ चान-ओचा ने कहा, ‘‘किसी को जिम्मेदारी लेनी होती है लेकिन इसका मतलब नहीं है कि सैनिकों को (कानून के )दायरे के तहत काम किए बिना हस्तक्षेप कर सकती है.’’चान-ओचा ने कहा, ‘‘हम कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि अगर हम सैनिकों का उपयोग करें तो हालात शांति की तरफ लौटेंगे?’’
उधर, प्रदर्शनकारियों के नेता एवं वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु फ्रा बुद्धा इस्सारा और पीडीआरसी के अन्य कार्यकर्ता सरकार समर्थक वायस टीवी केंद्र के समक्ष पहुंचे. इसका मालिक यिंगलुक के फरार भाई थाकसिन शिनावात्र के बेटे हैं.
इस्सारा प्रदर्शनकारियों के उस हिस्से के नेता हैं जिन्होंने चांगा वात्ताना रोड पर सरकारी परिसर पर कब्जा कर रखा है.