पेशावर : पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने अशांत पश्चिमोत्तर खैबर कबाइली क्षेत्र में रविवार को हवाई हमले किये जिसमें कुछ महत्वपूर्ण कमांडरों सहित 38 आतंकवादी मारे गये. गौरतलब है कि पाक सरकार ने पहले तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया रोक दी है.
अफगानिस्तान से सटी सीमा के पास तिराह घाटी में हवाई हमले ऐसे समय हुए है जब एक आतंकवादी समूह द्वारा 23 सैनिकों की मौत के बाद प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के साथ वार्ता रोक दी गई. एक पाक सेना सूत्र ने कहा, खैबर क्षेत्र के तिराह घाटी में आतंकवादी ठिकानों पर आज सुबह हुए हमलों में पुष्ट खबर है कि कुछ महत्वपूर्ण कमांडरों सहित 38 आतंकवादी मारे गये. सूत्र ने कहा कि आतंकवादियों के छह ठिकानों को हमलों में ध्वस्त कर दिया गया.
सैन्य सूत्रों ने कहा कि हमलों में आईईडी बनाने वाली एक फैक्टरी और बडी मात्रा में विस्फोटक ध्वस्त कर दिये गये. इससे एक दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा के हांगू जिले में हवाई हमलों में नौ आतंकवादी मारे गये थे. ये हवाई हमले असैन्य और सैन्य नेतृत्व ने संयुक्त रुप से किये.