न्यूयार्क: अमेरिका में भारतीय मूल के एक 12 वर्षीय लड़के ने खिलौने बनाने वाले लेगो ब्रिक्स का इस्तेमाल कर कम कीमत वाले एक ब्रेल प्रिंटर का आविष्कार किया है. कैलिफोर्निया के सांता क्लारा शहर में सातवीं कक्षा के छात्र शुभम बनर्जी ने ब्रेगो नाम के ब्रेल प्रिंटर का निर्माण किया है. ब्रेगो नाम ब्रेल और लेगो शब्दों के मिश्रण से बना है.
इसका निर्माण लेगो माइंडस्ट्रॉर्म्स ईवी3 सेट से किया गया है जिसकी कीमत खुदरा बाजार में 349 डॉलर है. बनर्जी ने इसमें 5 अमेरिकी डॉलर की कीमत की अतिरिक्त चीजें जोड़ी हैं. इस तरह पूरे प्रिंटर की कीमत करीब 350 डॉलर बैठती है.इस तरह ब्रेगो की कीमत दूसरे ब्रेल प्रिंटरों की तुलना में कहीं ज्यादा कम है. इस समय बाजारों में मौजूद ब्रेल प्रिंटरों की कीमत 2,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक है.
बनर्जी ने कहा कि इस सस्ते ब्रेल प्रिंटर से लाखों दृष्टिहीनों को मदद मिलेगी.‘लाइफ साइंस’ पत्रिका की खबर के अनुसार बनर्जी इस डिजाइन को ऑनलाइन समुदाय के लिए निशुल्क जारी करेगा. बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं यह ब्रेल पिंट्रर बनाउंगा और यह प्रक्रिया कदम दर कदम स्पष्ट करुंगा, फिर इस प्रोग्राम सॉफ्टवेयर को इंटरनेट पर डाल दूंगा ताकि जिसके पास भी लेगो सेट हो, वह इसे बना सके.’’ प्रिंटर ब्रेल लिपि में ‘ए’ से ‘जेड’ तक अक्षर बना सकता है. हर अक्षर को छपने में करीब सात सेकेंड लगते हैं.