स्टोव : चर्चित ट्रैप गायक परिवार की एकमात्र जीवित सदस्य और ‘‘द साउंड ऑफ म्युजिक’’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली मारिया वोन ट्रैप की 99 साल की उम्र में मृत्यु हो गई. वोन ट्रैप के भाई जोहानीस वोन ट्रैप ने बताया कि उनकी मृत्यु मंगलवार को हुई थी. उन्होंने मारिया ट्रैप को एक बेहद प्यारी महिला बताते हुए उन्हें दुनिया के कुछ अच्छे और सच्चे लोगों में से एक बताया.
इस परिवार ने पूरे यूरोप में अपने संगीत से प्रशंसा पाई. वर्ष 1938 में यह परिवार नाजी कब्जे वाले ऑस्ट्रिया से पलायन कर गया था. इनके परिवार ने फिल्म और संगीत के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की. ट्रैप परिवार की दूसरी छोटी लड़की मारिया वोन ट्रैप थीं और ‘‘द साउंड ऑफ म्युजिक’’ में वे लुईजा के रुप में चित्रित की गई थीं. अपनी गायकी की कई यात्रओं और स्टोव में छुट्टियां बिताने के बाद वर्ष 1942 में वे वरमॉन्ट में बस गईं. जहां इनके परिवार का विस्तार हुआ और अब भी वहां उनका घर है.