लंदन : बीच हवा में ‘सुरक्षा अलर्ट’ के बाद ब्रिटेन के वायुक्षेत्र में उड़ान भर रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान को आज ब्रिटिश लड़ाकू जेट विमानों ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया. पीआईए का यह विमान मैनचेस्टर जा रहा था. लड़ाकू जेट विमानों द्वारा अपने घेरे में लेने के बाद इसका रुख पूर्वोत्तर लंदन के एक विशेष आतंकवाद-निरोधक हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया.
खबरों में कहा गया है कि लाहौर से आए पीआईए के इस बोइंग 777 विमान के साथ-साथ रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) के दो लड़ाकू विमान भी चल रहे हैं. पीआईए का विमान ब्रिटेन के एक विशेष आतंकवाद-निरोधक हवाई अड्डे स्टैंसटेड में उतारा गया है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरएएफ के टायफून विमान इसलिए भेजे गए ताकि वे ब्रिटिश वायुक्षेत्र में एक यात्री विमान की संलिप्तता से संबंधित मामले की जांच करे. और जानकारी मिलने के बाद साझा की जाएगी.’’ एसेक्स पुलिस ने कहा कि ‘फ्लाइट पीके 709’ पर एक घटना होने के बाद उसके अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विमान पर कोई घटना हुई है. पुलिस और हमारे सहयोगी कार्रवाई कर रहे हैं.’’लाहौर से मैनचेस्टर जा रहे पीआईए के विमान में 297 यात्रियों के होने की संभावना है. एयरलाइन ने पुष्टि की है कि सुरक्षा कारणों से रास्ते में बदलाव किया गया और अब तक की अटकलों के मुताबिक एक आपातकालीन सिग्नल मिलने के कारण यह कार्रवाई की गयी.