वाशिंगटन : अमेरिका स्मार्ट फोन से संचालित ऐसे सस्ते सैन्य ड्रोन विकसित कर रहा है जो जंग के समय सैनिकों की मदद कर सकें और आईईडी तथा घात लगाकर किये जाने वाले हमले जैसे खतरों से बचा सकें.
अमेरिका की डिफेंस एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी के कार्यक्रम प्रबंधक आशीष बगई ने कहा कि पायलट एरियल रिकंफिगुरेबल एंबेडिड सिस्टम (एआरईएस) ड्रोनों को पायलट दूर से स्मार्टफोन या टैबलेट से संचालित करने में सक्षम होंगे.
भारतीय मूल के एयरोस्पेस इंजीनियर बगई ने कहा कि विशेष रुप से डिजाइन ड्रोनों को भविष्य में घायल सैनिकों को ले जाने में भी लगाया जा सकेगा. उन्होंने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सैनिकों को हेलीकॉप्टरों के अधिक व्यावहारिक और सुगम विकल्प मुहैया कराना है.