न्यूयार्क : न्यूयार्क शहर में दिन दहाड़े एक व्यक्ति का 30 लाख डॉलर की फिरौती के लिए अपहरण करने और एक महीने से अधिक समय तक उसे एक गोदाम में बंदी बनाकर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है.
पुलिस आयुक्त रेमंड केली ने कल बताया कि जासूस इस सप्ताह पेड्रो पुर्तगाल ( 52 ) को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में सफल रहे। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर अपहरण एवं गैरकानूनी रुप से बंदी बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में एक फरार व्यक्ति अमेरिका में है जबकि तीन इक्वेडोर भाग गए हैं.
पुलिस ने बताया कि पुर्तगाल की क्वींस में एक छोटी सी फर्म है. उसे 18 अप्रैल को अपहरण करके एक गोदाम में ले जाया गया जिसके बाद इक्वेडोर के क्विटो में उसकी मां को फोन करके अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख डॉलर की फिरौती की मांग की.
केली ने बताया कि पुर्तगाल के परिवार के पास कुछ संपत्ति है लेकिन उनके पास मांगी गई फिरौती जितना नकद नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि अपहरणकर्ताओं को ऐसा क्यों लगा कि उन्हें 30 लाख डॉलर मिल सकते हैं.’’
अधिकारियों ने बताया कि पुर्तगाल को तेजाब से जलाया गया और पीटा गया। उन्होंने उसकी उंगलियों को काटने और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुर्तगाल को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया. क्वींस जिले के अटार्नी रिचर्ड ब्राउन ने कहा, ‘‘ व्यक्ति को शारीरिक चोटें पहुंची है और वह गहरे सदमे में है.’’