23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक में कार विस्फोटों में कम से कम 33 लोगों की मौत

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद के व्यवसायिक इलाकों और देश के दक्षिणी हिस्सों में हुए नए कार विस्फोटों में कम से कम 33 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए. ये विस्फोट तेजतर्रार शिया धार्मिक नेता द्वारा एक दुर्लभ प्रसारित संबोधन में प्रधानमंत्री नोउरी अल-मलिकी की कड़ी आलोचना किए जाने के बाद हुए […]

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद के व्यवसायिक इलाकों और देश के दक्षिणी हिस्सों में हुए नए कार विस्फोटों में कम से कम 33 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए. ये विस्फोट तेजतर्रार शिया धार्मिक नेता द्वारा एक दुर्लभ प्रसारित संबोधन में प्रधानमंत्री नोउरी अल-मलिकी की कड़ी आलोचना किए जाने के बाद हुए हैं. मुक्तदा अल- सद्र ने अपनी पूर्व घोषणा को भी दोहराया कि वह राजनीति से सन्यास ले रहे हैं.

विस्फोटकों से भरी कारों में आज हुए विस्फोटों की तत्काल जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है. लेकिन उनके लक्ष्य शॉपिंग स्टरीट और बस स्टेशन आदि पर अल-कायदा से अलग हुए संगठन के निशाने पर रहे हैं. देश का यह मुख्य उपद्रवी बल सुरक्षा बनाए रखने के सरकारी प्रयासों को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों में लगा रहता है. इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांट नामक इस संगठन ने पहले भी इसी तरह के हमलों की जिम्मेदारी ली है. बगदाद में चार ऐसे ही विस्फोटों में कम से कम 17 लोग मारे गए थे और 49 अन्य घायल हो गए थे. इनमें से सबसे ज्यादा घातक हमला बसस्टेशन का था, जहां 7 लोग मारे गए थे और 18 घायल हो गए थे.

पुलिस का कहना है कि इसके साथ ही दक्षिणी शहर हिल्लाह में भी चार विस्फोट हुए थे. इन विस्फोटों में कम से कम 11 लोग मारे गए थे और 35 अन्य घायल हो गए थे. हिल्लाह बगदाद से 95 किलोमीटर दक्षिण की ओर स्थित है. हिल्लाह के बाद मुसय्यिब शहर में पार्किंग में खड़ी कार में बम विस्फोट होने से 5 नागरिकों की मौत हो गई थी और 13 घायल हो गए थे.

आज भी अल सदर ने राजनीति से सन्यास लेने की अपनी घोषणा को दोहराया. लेकिन उन्होंने अपने अनुयायियों से अपील करते हुए कहा कि वे इराक के आगामी चुनावों में मतदान करें. उन्होंने इराक के वर्तमान शासकों को ‘खून के प्यासे भेड़िए’ बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें