वाशिंगटन : मानवता के लिए खतरा समझे जाने वाले परमाणु बम क्या पृथ्वी को खतरनाक अंतरिक्षीय चट्टानों से बचा सकते हैं? वैज्ञानिकों की मानें तो ऐसा संभव है. आइओवा स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता बोंग वी और उनकी टीम ने हाइपरवेलोसिटी एस्टेरॉयड इंटरसेप्ट वेहिकल नाम से एक अंतरिक्ष यान की अभिकल्पना तैयार की है. यह यान गहरे अंतरिक्ष में क्षुद्रग्रह से भिड़ेगा और काइटेनिक इंपैक्टर के माध्यम से विस्फोट के नतीजों को पृथ्वी पर भेजेगा.
यान से भेजा जानेवाला परमाणु बम बाद में 10 लाख सेकेंड बाद में संभवत: लंबी बल्ली से संयोजित होगा या संभवत: स्वतंत्र रूप से उड़ेगा और फिर वह छिद्र में प्रवेश कर विस्फोट करेगा, जिससे धूमकेतु या क्षुद्र ग्रह को करोड़ों छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़ देगा. वी ने अपने अध्ययन में रूस में हुई घटना के निष्कर्ष भी पेश किये. रूस के ऊपर आकाश में विस्फोट के बाद उल्का के रूप में गिरे 65 फुट एक अंतरिक्षीय चट्टान की चपेट में आने से चेल्याबिंस्क शहर में 1,500 लोग घायल हो गये थे.