इस्लामाबाद: चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की यात्रा के मद्देनजर पाकिस्तान की राजधानी और पास के रावलपिंडी शहर में मोबाइल सेवाएं आज लगातार दूसरे दिन ठप रहीं.
अधिकारियों ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे के बीच मोबाइल सेवाएं बंद रहने की घोषणा की. इन दोनों शहरों में कल सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मोबाइल सेवाएं बंद रही थीं जिससे हजारों लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान में आतंकी हमलों को टालने के लिए आमतौर पर मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी जाती हैं क्योंकि अधिकारियों ने पाया है कि कई विस्फोट मोबाइल फोन की मदद से किये गये हैं.
प्रधानमंत्री ली जब सीनेट के एक विशेष सत्र को संबोधित करने संसद गये तो इस्लामाबाद की मुख्य सड़कें पूरी तरह से खाली करा दी गईं.राजधानी पर सेना के हेलीकाप्टरों से नजर रखी गई.चीन के प्रधानमंत्री जिस पांच सितारा होटल के पास ठहरे हैं, उसके आस पास की सड़कें भी बंद रहीं.