लंदन:मोनिका लेविंस्की से कथित रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का नाम अब हॉलीवुड अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले के साथ जुड़ गया है. हर्ले के कथित पूर्व ब्वॉयफ्रेंड टॉम सिजमोर ने इस संबंध में दावा किया है. दरअसल, मीडिया में एक टेप सामने आने के बाद दोनों के बीच कथित संबंधों की बात सामने आयी है. इसमें सिजमोर ने क्लिंटन और हर्ले के बीच एक साल तक अफेयर होने का दावा किया है. सिजमोर ने यह भी कहा है कि उन्होंने ही तत्कालीन राष्ट्रपति क्लिंटन को हर्ले के साथ जुड़ने में मदद की. उन्होंने इसके लिए दोनों के बीच गुप्त मुलाकात की व्यवस्था की.
हर्ले ने किया दावे को खारिज
हालांकि हर्ले ने सिजमोर के इस दावे को खारिज करते हुए इसे हास्यास्पद करार दिया है. टेप के मुताबिक, सिजमोर 1998 में अपनी फिल्म ‘सेविंग प्राइवेट रियान’ की स्क्रीनिंग के लिए व्हाइट हाउस में मौजूद थे. तभी तत्कालीन राष्ट्रपति क्लिंटन ने कथित तौर पर उनसे हर्ले का नंबर मांगा था. क्लिंटन के प्रवक्ता ने पहले ही इस बात की पुष्टि की थी कि वर्ष 2001 में उन्होंने और हर्ले ने एक साथ समय बिताया था और 2005 में एक साथ तसवीरें भी खिंचवायी थीं.
क्लिंटन ने साधी चुप्पी
सिजमोर और हर्ले के कथित संबंध भी काफी विवादित रहे हैं. दोनों के बीच कई बार खुलेआम झगड़े भी हुए. उनकी 1992 में एक फिल्म में साथ काम करने के दौरान मुलाकात हुई थी, लेकिन दोनों ने सेट के अलावा कभी एक साथ तसवीरें नहीं खिंचवायी. यहां तक कि हर्ले ने कभी भी इस अमेरिकी अभिनेता के साथ अपने संबंध की पुष्टि भी नहीं की. उधर, सिजमोर के दावे पर क्लिंटन और हिलेरी ने चुप्पी साध ली है. दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.