वाशिंगटन : रुस के सोची में होने जा रहे शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के दौरान सुरक्षा को लेकर किसी भी खतरे से निपटने के लिये दो अमेरिकी युद्वपोत काला सागर में पंहुच गये हैं.
अमेरिकी नौसैना के अधिकारियों के अनुसार 300 जवानों और उपकरणों से लदा जहाज काला सागार आ चुका है और किसी भी संभावित आंतकवादी हमले के समय जहाज से सहायता ली जाएगी. अमेरिका सरकार ने कहा कि शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये यह कदम उठाया गया है.