सन फ्रांसिस्को : सीरियाई हैकरों के समूह सीरियन इलेक्ट्रानिक आर्मी ( एसईए ) ने फेसबुक डॉट कॉम ऑनलाइन पर कब्जा कर लेने का दावा किया है और मजाक करते हुए कहा है कि उसे एक दिन के विलंब से जन्मदिन की शुभकामना दी गयी है.
एसईए ने कल एक संदेश में अपने ट्विटर एकाउंट पर कहा ‘‘जन्मदिन की शुभकामना मार्क.’’ ‘‘फेसबुक पर एसईए ने कब्जा कर लिया है.’’ फेसबुक ने कहा है कि उसकी बेवसाइट पर कब्जा नहीं किया गया है और इस सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति प्रभावित नहीं हुआ है.कंपनी के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, सॉफ्टवेयर से जुड़े नये उपकरणों के आने पर हैकरों के रचनात्मक पहलू को स्वीकार करते हैं.