वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्वास्थ्य सेवाओं के सर्वोच्च पद के लिए भारतीय मूल के डॉक्टर विवेक मूर्ति को मनोनीत किया है. यह पहला मौका है, जब कोई भारतीय सजर्न जनरल बनेगा. यदि सीनेट की मंजूरी मिली, तो 36 वर्षीय मूर्ति अमेरिकी इतिहास के सबसे कम उम्र के सजर्न जनरल होंगे. सीनेट के समक्ष पेश मूर्ति ने नियुक्ति की मंजूरी के लिए किये गये सवाल-जवाब के दौरान बताया कि उनके दादा कर्नाटक के गरीब किसान थे.
मूर्ति ओबामा के स्वास्थ्य कार्यक्र म ‘ओबामा केयर’ के बड़े समर्थक हैं. रिपब्लिकन पार्टी के कई सदस्य उन्हें डॉक्टर से ज्यादा राजनीतिक उम्मीदवार की तरह पेश कर रहे हैं. यही वजह है कि सीनेट में उन्हें रिपब्लिकन सदस्यों के काफी तीखे सवालों और टिप्पणियों का सामना करना पड़ा.
रिपब्लिकन सांसदों ने मूर्ति से पूछे तीखे सवाल
रिपब्लिकन सीनेटर लैमर अलेक्जेंडर ने कहा, ‘मेरी सबसे पहली चिंता है कि मेरी नजरों में आपकी काबलियत मूल रूप से राजनीतिक है.’ बंदूक कानून और गर्भ निरोधकों पर उनके बयानों को भी रिपब्लिकन पार्टी ने पसंद नहीं किया है, क्योंकि उनकी विचारधारा डेमोक्रेट विचारधारा से मेल खाती है.