ओटावा : कनाडाई अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने क्यूबेक के एक छोटे से शहर एल-आइल वेरटे में एक वृद्धाश्रम में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है.पुलिस ने बताया कि आठ अन्य लोगों के बारे में अभी भी पता नहीं चल सका है. गंभीर रुप से जले हुये लोगों के शवों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं.
इस बीच, मृतकों के लिये यहां के एक स्थानीय चर्च में आज आयोजित एक प्रार्थना सभा में प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने भाग लिया आग लगने की यह घटना मॉन्ट्रियल से 450 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित एक छोटे शहर में 23 जनवरी को मध्यरात्रि के दौरान हुयी.