वॉशिंगटन : अमेरिकी सेना ने अगले माह सोची में होने जा रहे ओलंपिक खेलों के दौरान रुस की मदद के लिए एक बार फिर पेशकश की है.पेंटागन के प्रवक्ता रीयर एडमिरल जॉन किरबी ने कल संवाददाताओं को बताया कि अमेरिकी पेशकश के जवाब में मास्को ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि वह उसे स्वीकारना चाहता है.
प्रवक्ता के अनुसार, कल अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेजल ने अपने रुसी समकक्ष सज्रेई शोइगु से फोन पर बात की। दोनों पक्षों ने संचार चैनलों की व्यवस्था पर सहमति जताई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सोची में ओलंपिक खेलों के दौरान जरुरत पड़ने पर दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी परामर्श कर सकें.
किरबी ने बताया ‘‘दोनों ने पूरे ओलंपिक खेलों के दौरान दोनों सेनाओं के बीच नियमित बातचीत किए जाने पर सहमति जताई. यह अच्छा विचार होगा इसलिए वह इस पर काम कर रहे हैं.’’ हेजल ने इस दौरान न कोई विशेष पेशकश की और न ही मास्को की ओर से कोई खास अनुरोध किया गया.