जकार्ता : इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भीषण वर्षा से होने वाले दो भूस्खलन में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लापता हैं. राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि पूर्व जावा के जोमबांग जिले के मेकारसारी गांम में पांच घर भूस्खलन से पहाड़ियों से […]
जकार्ता : इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भीषण वर्षा से होने वाले दो भूस्खलन में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लापता हैं. राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि पूर्व जावा के जोमबांग जिले के मेकारसारी गांम में पांच घर भूस्खलन से पहाड़ियों से आने वाली कीचड़ में दब गए.
नुगरोहो ने बताया कि बचावकर्ताओं ने कीचड़ के ढेर से सात शव निकाले हैं और अब भी 10 अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे मलबे के नीचे दब गए हैं.उन्होंने बताया कि उपकरणों की कमी से बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है. टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी, सैनिक और निवासी अपने हाथों और फावड़ों से मलबा हटा रहे हैं.