28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी की लहर के लिए ऑस्ट्रेलिया तैयार, फायर अलर्ट जारी

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न हिस्से गर्मी की एक और लहर के लिए तैयार हो रहे हैं. यहां तापमान 40 डिग्री से पार जा सकता है और कुछ राज्यों में आग लगने की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. एबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, विक्टोरिया और तसमानिया में भीषण गर्मी […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न हिस्से गर्मी की एक और लहर के लिए तैयार हो रहे हैं. यहां तापमान 40 डिग्री से पार जा सकता है और कुछ राज्यों में आग लगने की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.

एबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, विक्टोरिया और तसमानिया में भीषण गर्मी से पहले आग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. एडिलेड का अधिकतम तापमान आज 41 डिग्री तक जा सकता है. शुक्रवार को यह तापमान 40 डिग्री, शनिवार को 41 डिग्री और रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस था.रिपोर्ट में कहा गया कि राज्य के निचले दक्षिणपूर्वी इलाके में भयंकर आग का खतरा होने की चेतावनी जारी की गई है.

कंटरी फायर सर्विस के राज्य संयोजक ब्रेंटन एडेन ने कहा, ‘‘हम एक भयावह दिन का सामना कर रहे हैं जब हमारे राज्य में पहले ही आग लगी हुई है.’’ विक्टोरिया के कुछ हिस्सों में छह दिन तापमान 40 डिग्री रह सकता है जबकि मेलबर्न में तापमान 30 डिग्री से उपर की पंक्ति में रहेगा.राज्य के उत्तर में मिल्दुरा में तापमान 40 डिग्री तक जासकता है जबकि विक्टोरिया के दक्षिणी हिस्सों में भी भीषण गर्मी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें