मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न हिस्से गर्मी की एक और लहर के लिए तैयार हो रहे हैं. यहां तापमान 40 डिग्री से पार जा सकता है और कुछ राज्यों में आग लगने की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.
एबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, विक्टोरिया और तसमानिया में भीषण गर्मी से पहले आग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. एडिलेड का अधिकतम तापमान आज 41 डिग्री तक जा सकता है. शुक्रवार को यह तापमान 40 डिग्री, शनिवार को 41 डिग्री और रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस था.
कंटरी फायर सर्विस के राज्य संयोजक ब्रेंटन एडेन ने कहा, ‘‘हम एक भयावह दिन का सामना कर रहे हैं जब हमारे राज्य में पहले ही आग लगी हुई है.’’ विक्टोरिया के कुछ हिस्सों में छह दिन तापमान 40 डिग्री रह सकता है जबकि मेलबर्न में तापमान 30 डिग्री से उपर की पंक्ति में रहेगा.