टोरंटो : भारतीय महावाणिज्य दूत अखिलेश मिश्र ने कहा है कि यहां स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अपनी वीजा प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने तथा दोनों देशों के बीच हवाई यात्र, पर्यटन, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को तेजी से बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं.
मिश्र ने कल भारत के 65वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने के बाद कहा, ‘‘हमने हर तरह के बिचौलियों और मध्यस्थों को सफलतापूर्वक हटा दिया है जो प्रक्रिया और वाणिज्य दूतावासीय सेवाओं की प्रदायगी में आने वाली रुकावटों पर फल..फूल रहे थे.’’उन्होंने कहा कि वीजा प्रणाली को सरल बनाने के लिए वाणिज्य दूतावास द्वारा उठाए गए कदमों में ई-मेल के त्वरित जवाब, त्वरित वीजा प्रदायगी और जन शिकायतों के समाधान के लिए त्वरित तंत्र शामिल हैं.
इसके पूर्व मिश्र ने हिन्दी और अंग्रेजी में राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संदेश पढ़ा.